उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में होली के मौके पर बीजेपी के एक विधायक को गोली मार दी गई. इस घटना से हड़कंप मच गया. गोली बीजेपी एमएलए योगेश वर्मा के पैर में लगी. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
SP Lakhimpur, Poonam: BJP MLA from Lakhimpur, Yogesh Verma was shot at during Holi festivites at the party office. He sustained bullet wounds on his leg. He is being treated at the hospital, he is out of danger. A case has been registered, investigation underway. pic.twitter.com/GqQeMF8nsF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2019
बीजेपी नेता योगेश वर्मा लखीमपुर सदर सीट से विधायक हैं. घटना उस वक्त हुई, जब बीजेपी विधायक योगेश वर्मा गुरुवार यानी होली के मौके पर लोगों से मिल रहे थे. उसी वक्त किसी ने उन पर गोली चला दी. जो सीधे उनके पैर में जा लगी. फौरन उनके समर्थक और परिवार वाले उन्हें लखीमपुर के निजी अस्पताल में ले गए. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.
S Singh, DM Lakhimpur Kheri: Lakhimpur Sadar MLA Yogesh Verma was meeting some people when an argument broke out following which he was shot at. He is out of danger. He is in a state of shock and unable to give a statement right now. Investigation underway. pic.twitter.com/xb0nDRrdFg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2019
घायल बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराते हुए खनन माफियाओं पर गोली मारने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक को गोली मारे जाने की ख़बर मिलते ही जिले डीएम और एसपी भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने इस संबंध में विधायक योगेश वर्मा की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस घटना से विधायक के समर्थकों में खासा रोष है.
जिले के डीएम और एसपी ने विधायक योगेश वर्मा से मुलाकात कर उनके हाल चाल जाने और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.