खाली स्टेडियम में खेलना फर्स्ट क्लास मैच की तरह : आजम

1 min read

लाहौरपाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान को लगता है कि खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेलकर ऐसा लगेगा जैसे प्रथम श्रेणी मैच (फर्स्ट क्लास क्रिकेट) खेल रहे हों। उन्होंने कहा कि शुरुआत में हर किसी के लिए इससे सामंजस्य बैठाना मुश्किल होगा।

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में कोविड-19 के बाद खेल के दोबारा शुरू करने संबंधी कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है और मैचों को खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के कराने को कहा है।

पढ़ें,

पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट, 74 वनडे और 38 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके आजम ने क्रिकबज से कहा, ‘यह काफी मुश्किल होगा। दर्शक दीर्घा में कोई नहीं होगा तो ऐसा लगेगा कि हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं। आप आईसीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक गेंद को चमका नहीं सकते।’

25 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘जब स्टैंड में दर्शक होते हैं तो क्रिकेट खेलने में मजा आता है लेकिन उनके बिना काफी मुश्किल होगी। जब बच्चे मैच देखने आते हैं तो वह इस स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित होते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि हम ये सभी चीज मिस करेंगे।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours