खाली स्टेडियम में मैच, स्टोक्स बोले- इमोशन में कमी नहीं आएगी

1 min read

लंदनमौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार इंग्लैंड के ने कहा कि अगर खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैच खेले जाते हैं तो भी प्रतिस्पर्धा की भावना कम नहीं होगी। उन्होंने ‘बीबीसी रेडियो फाइव लाइव’ से कहा कि कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण तक अगर क्रिकेट के सिर्फ टेलीविजन के दर्शकों के लिए खेला जाए तो भी उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी।

इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संकेत दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज को दर्शकों के बिना खेला जा सकता है। इस पर जब स्टोक्स से उनकी राय मांगी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि दर्शकों के बिना खेलने में परेशानी होगी। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है। हमें देश के लिए जीतना होता है। ऐसे में मैदान में दर्शक रहे या नहीं रहे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।’

देखें,

दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने के आदी हो चुके स्टोक्स ने हालांकि माना कि दर्शकों के बिना खेलने का अभ्यस्त होने में थोड़ा समय लगेगा। इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने कहा, ‘यह बिल्कुल अलग अनुभव होगा क्योंकि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगें तो हौसलाअफजाई के लिए कोई नहीं होगा।’

इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट, 95 वनडे और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले स्टोक्स ने कहा मौजूदा स्थिति में सबसे अच्छा विकल्प यही है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करते हुए टीवी के लिए क्रिकेट खेली जाए। उन्होंने कहा, ‘जो लोग क्रिकेट देखते है और उसका अनुसरण करते हैं उसके लिए टीवी पर क्रिकेट को वापस लाने के लिए हम कुछ भी करेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर हमें मैदान में दर्शकों के बिना जाना पड़े तो जाएंगे।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours