खेल सुधारने में जुटी हैं मिडफील्डर सुशीला चानू

1 min read

बेंगलुरु
भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य खेल से मजबूरन मिले इस ब्रेक में अपने खेल पर काम करके कमियों में सुधार पर मेहनत कर रही हैं। ओलिंपिक खेलों के लिए चुने गए 24 संभावित खिलाड़ी इस समय यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में हैं। चानू ने कहा, ‘हॉकी का अभ्यास नहीं हो रहा है लेकिन हम पिछले मैचों के वीडियो देखकर विरोधी टीमों के खेल की समीक्षा कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इसके लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। यह अपने खेल के भी आकलन का सर्वश्रेष्ठ समय है ताकि कमियों में सुधार किया जा सके।’ चानू ने उम्मीद जताई कि तोक्यो ओलिंपिक स्थगित होने की निराशा को भुलाकर खिलाड़ी अगले साल भी लय कायम रखेंगे।

देखें,

चानू ने कहा, ‘तोक्यो ओलिंपिक स्थगित होने की निराशा हम भुला चुके हैं। हमारा मानना है कि हम आने वाले महीनों में भी इस लय को कायम रखेंगे। हमारे वैज्ञानिक सलाहकार वेन लोंबार्ड ने शारीरिक अभ्यास का चार्ट बनाया है जिस पर हम अमल कर रहे हैं।’

पिछले सप्ताह भारतीय महिला टीम ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित प्रवासी मजदूरों के परिवारों की मदद के लिए ‘फन फिटनेस चैलेंज’ शुरू किया। अब तक चार दिन में इसमें सात लाख रूपये जुटाए गए हैं और यह मुहिम तीन मई तक जारी रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours