गांगुली को इस बात का 'अफसोस', सचिन से किया शेयर

1 min read

नई दिल्लीदिग्गज और पूर्व कप्तान की जोड़ी की गिनती भारत ही नहीं दुनिया की महान सलामी जोड़ी के तौर पर की जाती है। सचिन और सौरभ ने वनडे में 176 साझेदारियां की हैं और इस दौरान दोनों ने 47.55 की औसत से कुल 8227 रन बनाए।

गांगुली को लगता है कि अगर वह और सचिन वनडे में मौजूदा नियमों के साथ खेलते तो 4000 रन ज्यादा बनाते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इन दोनों के आंकडे़ अपने ट्विटर पर पोस्ट किए और लिखा, ‘वनडे में किसी और जोड़ी ने 6000 से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं किया है।’

पढ़ें,

सचिन ने इस ट्वीट पर लिखा कि यदि वे दोनों मौजूदा नियमों के साथ खेल रहे होते तो इससे भी ज्यादा रन बनाते।

सचिन ने ट्वीट किया, ‘इससे पुरानी यादें ताजा हो गई हैं दादी। तुम्हें क्या लगता है कि अगर हम लोग घेरे के बाहर चार खिलाड़ियों और दो नई गेंदों के साथ खेलते तो कितने और रन बनाते।’ गांगुली को सचिन ‘दादी’ कहते हैं।

गांगुली ने इस पर तुरंत जवाब दिया, ‘4000 और रन… दो नई गेंदें… ऐसा लगता है कि जैसे पहले ओवर में कवर ड्राइव लगाई हो।’

पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली के नाम 311 वनडे में कुल 11363 रन दर्ज हैं। वहीं, ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ से मशहूर सचिन ने 463 वनडे इंटरनैशनल मैचों में रेकॉर्ड 18426 रन बनाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours