गुजरात में फिर भूकंप, 4.4 तीव्रता के झटके

1 min read

अहमदाबाद
गुजरात में एक बार फिर से () के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार को 12 बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 रही। इन झटकों का केंद्र राजकोट से 83 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम की तरफ रहा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कच्छ में रविवार को आए भूकंप के अगले दिन 14 झटके (aftershocks) महसूस किए गए। हालांकि, कहीं किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रविवार की रात में भी का झटका रात करीब 8:13 पर आया था। इसका केंद्र कच्छ जिले में भचाऊ के पास था। भूकंप का झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में महसूस किया गया, जहां ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए थे।

दिल्ली-एनसीआर में दो महीने में दो दर्जन हल्के भूकंपइससे पहले दो महीने लंबे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भी कई बार महसूस किए गए हैं। दिल्‍ली पिछले दो महीने से लगातार हल्‍के झटकों का शिकार हो रही है। इससे लोगों में पैनिक फैल रहा है। इसी हफ्ते सोमवार दोपहर 2.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम में बताया जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल (3.5 तीव्रता) से हुई। तब से अबतक अलग-अलग दिन 14 बार झटके लग चुके हैं। एक्‍सपर्ट्स कहते हैं कि इन्‍हें हल्‍के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours