नई दिल्ली: नव नियुक्त दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को 5G इंटरनेट, स्पेक्ट्रम नीलामी, सोशल मीडिया संबंधी घोषणाओं के साथ डिजिटल गांव बनाने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि एक लाख गांवों को डिजिटल गांव बनाने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा. एक फरवरी को पेश अंतरिम बजट में सरकार ने एक लाख गांवों को डिजिटल गांव बनाने का ऐलान किया था. डिजिटल गांव के तहत गांव में ही हर प्रकार की डिजिटल सुविधा मौजूद होती है. इनमें बैंकिंग, स्वास्थ्य सुविधा से लेकर शिक्षा तक की सुविधा शामिल है. अभी देश में 700 गांव डिजिटल गांव हैं, जहां कॉमन सर्विस सेंटर के ज़रिए हर प्रकार की डिजिटल सुविधाएं मौजूद हैं.
इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हम चालू वर्ष में स्पेक्ट्रम की नीलामी करेंगे.’ 100 दिनों में 5-जी का परीक्षण, पांच लाख वाईफाई हॉट स्पॉट पर तेजी से काम करना और दूरसंचार विनिर्माण को बढ़ावा देना उनके प्राथमिक मुद्दों में शामिल हैं.
100 दिनों में शुरू होगी 5G की टेस्टिंग
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 5जी और अन्य बैंड के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी इसी साल की जाएगी और अगले 100 दिनों में 5G की टेस्टिंग शुरू करने का हमनें लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही संकट में घिरी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) का पुनरुद्धार किया जाएगा. ये सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है.
हुवावे को 5G टेस्टिंग में शामिल किया जाएगा या नहीं?
चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे को 5-जी टेस्टिंग में शामिल होने की अनुमति देने संबंधी सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे की जटिलता पर गौर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नीलामी करने के लिए हमारे पास पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि अमेरिका ने चीन की इस टेक्नोलॉजी कंपनी पर सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने यहां रोक लगा दी है. हालांकि, हुवावे ने किसी भी देश की सुरक्षा को किसी तरह के खतरे ने इनकार किया है.
कॉल ड्रॉप समस्या पर होगा काम
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस समय कॉल ड्रॉप और इंटरनेट स्पीड बड़ी समस्या बनी हुई है. कॉल ड्रॉप की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इंटरनेट स्पीड की कमी के कारण लोगों को 4G का भी पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है. 5G के साथ-साथ इन दोनों समस्याओं को दूर करने पर भी फोकस किया जाएगा.