चंडीगढ़ में कोरोना के 14 नए केस ने दी टेंशन

1 min read

चंडीगढ़
चंडीगढ़ में मंगलवार को 14 नए कोविड-19 के मामले ने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी है। इन नए केसों के सामने आने के बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 से बढ़कर 59 हो गई है। नए मरीजों में आठ बापू धाम कॉलोनी सेक्टर 26, सेक्टर 30 से पांच और सेक्टर 33 से एक है।सेक्टर 32 की रहने वाली एक नर्सिंग ऑफिसर है, जो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में काम करती है।

नए मरीजों में दो 62 वर्षीय व्यक्ति हैं, एक 53 वर्षीय महिला हैं, जिनके पति भी पॉजिटिव हैं। पॉजिटिव मरीजों में तीन घरेलू संपर्क से, चार परिवार से संपर्क में और आठ सामुदायिक संपर्क के मामले हैं। सेक्टर 30 से जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक 27 वर्षीय महिला, एक 35 वर्षीय महिला और एक 23 वर्षीय महिला है।

पूरा परिवार संक्रमित
बापू धाम कॉलोनी के पांच पॉजिटिव मरीजों संपर्क से संक्रमित हुए हैं। ये लोग अपने पड़ोसी जीएमसीएच में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। परिवार के पांच लोगों में तीन किशोर बेटियां, 10 साल का बेटा और उनकी 36 साल की पत्नी शामिल हैं। उनके 45 वर्षीय पड़ोसी भी पॉजिटिव मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि परिवार के दो अन्य पड़ोसी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

78 हेल्थ वर्कर्स के भेजे गए सैंपल
सेक्टर 33 निवासी, जीएमसीएच के उसी ओटी में काम करती थी, जहां से कई मामले सामने आ चुके हैं। जीएमसीएच के डॉक्टरों के 78 सैंपलों को परीक्षण के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा है कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट बुधवार तक आ जाएगी। अब तक, GMCH के आठ हेल्थ वर्कर्स कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours