चीन के विरोध में म‍िल‍िंद सोमन ने अपनाया मजेदार तरीका, छा गया ट्वीट

मिलिंद सोमन फिटनेस और शरीर का काफी ध्यान रखते साथ ही उन्हें अपने देश का भी खयाल है। चाइनीज चीजों का सोशल मीडिया पर जबरदस्त बॉयकॉट चल रहा है। इंटरनेट पर #BoycottChineseProducts ट्रेंडिंग है। अब मिलिंद सोमन काफी बढ़िया ट्वीट किया है जो देश और हेल्थ दोनों के लिए उपयोगी हैं।

चीन की हरकतों से नाराज है सारा देश
बीते कई महीनों से भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है। चीन की घटिया हरकतों से नाराज भारतीयों ने इसका विरोध शुरू किया है। इसी बीच मिलिंद सोमन के एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा। मिलिंद ने लिखा है
शरीर और राष्ट्र… दोनों को स्वस्थ रखने का एक ही उपाय है, चीनी बंद
शरीर के लिए ‘देसी गुड़’ और राष्ट्र के लिए देसी Goods।

टिकटॉक का भी विरोध
शिक्षाविद सोनम वांगचुक के टिकटॉक का विरोध करने वाले वीडियो को रीट्वीट करते हुए मिलिंद ने यह भी बताया कि वह अब टिकटॉक यूज नहीं कर रहे।

गूगल ने हटाया ‘रिमूव चाइना ऐप्स’
बता दें कि चीन के विरोध में लोगों ने फोन से चाइनीज ऐप्स हटाने शुरू कर दिए थे। भारत की जयपुर बेस्ड एक लैब ने ऐसा ऐप भी तैयार कर लिया था जो चाइनीज ऐप्स को हाइलाइट करके उन्हें डिलीट करने में मदद करता है। हालांकि गूगल ने इस ‘रिमूव चाइना ऐप्स’ नाम के ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। बीती मई भर में यह ऐप 5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने डिसिप्टिव बिहेवियर पॉलिसी के वॉयेलशन के चलते इसे हटाया है। वहीं ऐप बनाने वालों का कहना है कि यह सिर्फ ‘एजुकेशनल पर्पज’ के लिए था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours