कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने ऐलान किया है कि पार्टी उन्हें जहां से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वो लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ” मैं सक्रिय राजनीति में था और आगे भी रहूंगा”.
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. पिछले कुछ दिन से उनका नाम इंदौर और भोपाल लोकसभा सीट के लिए चर्चा में हैं. इंदौर आए दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवाल पर कहा , ” मैं सक्रिय राजनीति में था और लगातार रहूंगा. पार्टी अगर मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो मैं ज़रूर लड़ूंगा और जहां से कहेगी वहां से चुनाव मैदान में उतरूंगा”.
दिग्विजय सिंह का ये बयान काफी मायने रखता है. 2003 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया था कि वो 10 साल तक सत्ता में कोई पद नहीं लेंगे. अपने ऐलान पर उन्होंने अमल भी किया. 15 साल तक वो संगठन में सक्रिय रहे लेकिन सत्ता में कोई पद नहीं संभाला.