चुनाव से पहले इन 09 सरपंच और 1957 पंचों ने दर्ज की जीत, 03 फरवरी को होगा चुनाव

1 min read

बलरामपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019-20 के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जिला पंचायत सदस्य के 14 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 120 पद, सरपंच के 468 पद तथा पंच के 6193 पदों पर निर्वाचन होना है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंच के 6193 पदों में 19 पद रिक्त हैं। जिसमें 05 पद हेतु कोई अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया तथा 14 पदों के लिए भरे गए नाम निर्देशन पत्र खारीज हो गए हैं। पंच के 1957 पदों में निर्विरोध की स्थिति होने से अब 4217 पदों के लिए 10606 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। सरपंच के 468 पदों में 09 पद निर्विरोध होने की स्थिति में 459 पदों के लिए 2357 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के 120 पदों के लिए 577 अभ्यर्थी तथा जिला पंचायत के 14 पदों के लिए 80 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

ज्ञातव्य है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मतदान तीन चरण में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण में 28 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत कुसमी, राजपुर एवं शंकरगढ़, द्वितीय चरण 31 जनवरी 2020 को जनपद पंचायत बलरामपुर तथा तृतीय चरण 03 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर में मतदान सम्पन्न होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours