चुनाव से पहले हिंदू वोटरों को साधने की कोशिश, ब्राह्मण पुजारियों को मुफ्त घर देंगी ममता

1 min read

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections 2021) से पहले हिंदू वोटों को साधने की कोशिश में एक बड़ा ऐलान किया है। ममता () सरकार ने सोमवार को राज्य के 8,000 से अधिक गरीब सनातन ब्राह्मण पुजारियों को 1,000 रुपये मासिक भत्ता और मुफ्त आवास देने की घोषणा की। माना जा रहा है कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के आरोपों का जवाब देने के लिए ममता बनर्जी ने इस योजना का ऐलान किया है।

सोमवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने पहले सनातन ब्राह्मण संप्रदाय को कोलाघाट में एक अकादमी स्थापित करने के लिए भूमि प्रदान की थी। इस संप्रदाय के कई पुजारी आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हमने उन्हें प्रतिमाह 1,000 रुपये का भत्ता प्रदान करने और राज्य सरकार की आवासीय योजना के तहत मुफ्त आवास प्रदान करके उनकी मदद करने का फैसला किया है।’

बनाई तृणमूल कांग्रेस की हिंदी सेल
सोमवार को ही ममता बनर्जी ने राज्य में हिंदी भाषी वोटरों को अपने साथ जोड़ने के लिए तृणमूल कांग्रेस की हिंदी सेल का गठन किया था। इस सेल का चेयरमैन पू्र्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी को बनाया गया है। वहीं अध्यक्ष रूप में इसमें पत्रकार विवेक गुप्ता को जोड़ा गया है।

सरकार करती है सभी भाषाओं का सम्मान: ममता
14 सितंबर के दिन लोगों को हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार सभी भाषाओं का सम्मान करती है और उसमें भाषायी आधार पर पूर्वाग्रह नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। हमने एक नई हिंदी अकादमी स्थापित करने का निर्णय किया है। हमने एक दलित साहित्य अकादमी भी स्थापित करने का निर्णय किया है। दलितों की भाषा का बंगाली भाषा पर प्रभाव है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours