रायपुर: कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में प्रदेश सरकार थोड़ी और रियायत देने की तैयारी में है। दरअसल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने बयान में बताया कि अब 6 दिन बाजार खुलेंगे। वहीं 1 जुलाई से स्कूल शुरू करने की तैयारी की जारी है। हालांकि पूर्व की तरह ही धार्मिक, राजनीति आयोजन बंद रहेंगे।
मंत्री ने आगे कहा कि शादियों के एप्लीकेशन के लिए सैकड़ों लोग लाइन में खड़े हैं। उनके लिए तहसीलदार अनुमति देंगे। वित्तीय कटौती के सवाल पर कहा कि वित्त विभाग से अनुमति लेने के बाद ही विभागों में भर्तियां होंगी। पहले भी यह स्थिति थी अभी भी वही स्थिति रहेगी।
नियमों का कड़ाई से पालन हो इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। केंद्र सरकार से 2 साल के बोनस की मांग के मामले में मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार जो किसान सम्मान निधि दे रही है वह इतनी कम क्यों है इसके बारे में रमन सिंह पहले बताएं। हम तो लगातार किसानों के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं।