आगरा। डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं। बदइंतजामी के बीच चल रही परीक्षा में शर्मसार करने वाली घटना हुई है। विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेज में छात्र छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे। छात्र छात्राएं जैसे ही परीक्षा केंद्र में कमरे में पहुंचे, वहां कुर्सी और टेबल पर कंडोम सहित आपित्तजनक सामान पड़ा था। इसे देख छात्र छात्राएं कमरे से बाहर निकल आए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
आपत्तिजनक सामग्री कैसे पहुंचे
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कॉलेज प्रबंधन से आपत्तिजनक सामग्री हटा दी। यह कहां से आई और कमरे में क्यों डाल दिए गए, इसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।
परीक्षा से वंचित रहे छात्र
बिजेंद्र पाल सिंह महाविद्यालय जलेसर के बीएससी प्रथम वर्ष के 18 छात्रों के फॉर्म नहीं भर पाए थे। कॉलेज प्रबंधक ने फॉर्म भरवाने के बहुत प्रयास किए लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने छात्रों को केंद्र पर परीक्षा के लिए भेज दिया। लेकिन, वहां पर छात्रों का कोई डाटा न होने के कारण परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। ऐसा ही कुछ आरएल यादव महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हुआ। फॉर्म न भरने के कारण छात्र परीक्षा नहीं दे पाया। ऐसा दर्जनों कॉलेजों के सैकड़ों छात्र के साथ हुआ। वे परीक्षा नहीं दे पाए।