जब इंग्लैंड ने वनडे में बना दिए थे लगभग 500 रन

0 min read

नई दिल्लीइंग्लैंड ने आज से ठीक दो साल पहले वनडे इंटरनैशनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। नॉटिंगम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में उसने 50 ओवर में छह विकेट पर 481 रन बना डाले। इंग्लैंड ने अपना ही रेकॉर्ड बेहतर किया था। उसने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंगम में ही 444/3 का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को रेकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाने में हेल्स की अहम भूमिका रही। हेल्स ने 92 बॉल में 147 रन (16 फोर और 5 सिक्स) कूट दिए।

150 प्लस की दो पार्टनरशिपइंग्लैंड ने पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का वाइट वॉश किया। सीरीज के इस मुकाबले में (139 रन, 92 बॉल, 15 फोर और 5 सिक्स) ने जेसन रॉय (82 रन, 61 बॉल, 7 फोर और 4 सिक्स) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 117 बॉल में 159 रन जोड़े। रॉय के रनआउट होने से यह जोड़ी टूटी जिसके बाद हेल्स ने जॉनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए महज 88 बॉल में 151 रन जोड़ दिए।

35वें ओवर में एश्टन एगर की बॉल पर जब जॉनी आउट हुए तब तक इंग्लैंड का स्कोर 310 तक पहुंच चुका था। जोस बटलर (11) सस्ते में आउट हो गए। जोस के जाने के बाद कप्तान इयॉन मोर्गन (67 रन, 30 बॉल, 3 फोर और 6 सिक्स) ने हेल्स के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 59 बॉल में ताबड़तोड़ 124 रन जोड़ स्कोर को 450 के पार पहुंचाया। 48वें ओवर में रिचर्ड्सन ने लगातार बॉल पर हेल्स और मोर्गन को आउट कर दिया।

टाई की भी सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने भी अनोखी सेंचुरी बनाई। उनके नौ ओवर में 100 रन बन गए जबकि तीन विकेट लेने वाले रिचर्ड्सन के दस ओवर में 92 रन बने। सबसे किफायती बोलर रहे एश्टन एगर जिन्होंने दस ओवर में सात के इकॉनमी रेट से 70 रन दिए।

नंबर्स गेम

  • 481/6 का स्कोर बनाया इंग्लैंड ने जो लिस्ट ए वनडे मैचों में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। सबसे बड़ा टीम स्कोर का रेकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के नाम है जिसने 2007 में ग्लूस्टरशर के खिलाफ 496/4 का स्कोर बनाया था
  • 21 बॉल में फिफ्टी जड़ी इयॉन मोर्गन ने जो इंग्लैंड की ओर से वनडे मैचों में सबसे तेज फिफ्टी का रेकॉर्ड है। मोर्गन ने जोस बटलर का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 22 बॉल में पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में फिफ्टी जड़ी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours