जमात का तालिबानी जुर्म माफी लायक नहीं: नकवी

1 min read

नई दिल्ली
तबलीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज की गतिविधियों में शामिल हुए कई लोगों के संक्रमण का शिकार होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तबलीगी जमात पर आरोप लग रहे हैं कि उसकी लापरवाही से सैकड़ों लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। नकवी ने तबलीगी जमात की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ‘तालिबानी गुनाह’ किया है और ‘उसके पाप माफी के लायक नहीं’ हैं।

नकवी ने ट्वीट किया, ‘
तबलीगी जमात का ‘तालिबानी जुर्म’. यह लापरवाही नहीं, ‘गंभीर आपराधिक हरकत’ है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे ‘गम्भीर गुनाह’ को माफ नहीं किया जा सकता।’
पढ़ें:नकवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुस्लिम मजहबी नेताओं के संदेशों को भी पोस्ट किया है। इन संदेशों में मजहबी नेता लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे वायरस को काबू में करने के लिए लॉकडाउन और दूसरे दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।
गृह मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी से लेकर अब तक 2100 के करीब विदेशियों ने तबलीगी गतिविधियों के सिलसिले में भारत का दौरा किया। इनमें से सभी ने जमात के हेडक्वॉर्टर दिल्ली के निजामुद्दीन में रिपोर्ट किया।पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि ने 1 करोड़ रुपये दिए हैं। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से अपील की है कि वे सांसद निधि के तौर पर मिले 5-5 करोड़ रुपये के फंड में से 1-1 करोड़ रुपये कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के रूप में दें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours