आयुष्मान खुराना अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए सबसे पहले तो निर्देशक शूजीत सरकार को याद करते हैं और उन्हें मौका देने के लिए शुक्रिया कहते हैं। आयुष्मान ने कहा, ‘एक नायक के रूप में मुझे लीक से हटकर सब्जेक्ट वाली इस फिल्म को चुनने के लिए मैं शूजीद दा का हमेशा ही आभारी रहूंगा।’
डायरेक्टर के लिए यह बोले
आयुष्मान ने आगे कहा, ‘शूजीत दा ने हम जैसे बाहरी लोगों को मौका देकर शायद यह संकेत दिया कि हम भी ऊंचे सपने देख सकते हैं। हम भी हिंदी फिल्मों में हीरो बनने के अपने पैशन को लेकर आगे बढ़ सकते हैं।’
विक्की डोनर पर आयुष्मान की राय
आयुष्मान मानते हैं कि उनकी इस पहली फिल्म ने इंडस्ट्री और दर्शकों को यह बता दिया कि अब कोई ऐसा ऐक्टर आ गया है जो चली आ रही धारणाओं के विपरीत जाकर इस तरह के रोल के लिए तैयार है। जो जोखिम लेने के लिए तैयार है। आज शायद इसी कारण मैं यहां हूं। आयुष्मान ने कहा कि विक्की डोरन का किरदार जीवनभर उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इस पहली फिल्म से बहुत सारी प्यारी यादें जुड़ी हैं जो हमेशा उनके साथ बनी रहेंगी।
8 साल पर यह खास करेंगे आयुष्मान
बता दें कि सोमवार को यह फिल्म 8 साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर शूजित और आयुष्मान ने लाइव चैट के बारे में सोचा है। आयुष्मान ने कहा कि यह फिल्म बॉलिवुड के लिए लैंडमार्क है और ऐसी फिल्मों पर चर्चा जरूरी है। ऐसे में दोनों अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर चैट करेंगे जिसमें वे फिल्म निर्माण के सफर पर चर्चा के साथ ही अनकहे किस्सों को भी साझा करेंगे।