जाफर की टीम: कप्तान धोनी, 12वें खिलाड़ी पॉन्टिंग

1 min read

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को अपनी ऑलटाइम वनडे टीम चुनी। इसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जाफर ने ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ दिग्गज सचिन तेंडुलकर और सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी के रूप में चुना।

जाफर ने इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर धोनी को चुना। वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स रहे, जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को नंबर-4 का स्थान दिया।

पढ़ें,
पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डि विलियर्स, छठे पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह मिली। उन्होंने 9वें नंबर पर दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक और शेन वॉर्न को रखा। पेसर के लिए उन्होंने जोएन गार्नर, पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को चुना।

हैरानी की बात रही कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पॉन्टिंग को उन्होंने 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी। पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार (2003 और 2007) वनडे वर्ल्ड कप जीता।

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने पिछले महीने ही क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। रणजी ट्रोफी में जाफर के नाम रेकॉर्ड 12038 रन दर्ज हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours