सुकमा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जहां एक ओर राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद चुके हैं वहीं, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इसी के तहत सुकमा जिले जिले के रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) चंदन कुमार द्वारा अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किया। चुनाव चिन्ह आबंटन के दौरान प्रेक्षक पंकज राजपूत भी मौजूद थे।
जिला पंचायत सदस्य का चुनाव चिन्ह
निर्वाचन क्षेत्र 01 कुन्दनपाल से अन्नू मण्डावी को दो पत्तियां, आयता मण्डावी को उगता सूरज, देवा मण्डावी को पतंग और राजूराम नाग को छाता
निर्वाचन क्षेत्र 02 तोंगपाल से बेनमती ठाकुर को दो पत्तियां, कवासी हड़मे को उगता सूरज और सामबती यादव को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 03 कुकानार से फुलेश्वरी बघेल को दो पत्तियां, कुसुम नाग को उगता सूरज और प्रेमवती नाग को पंतग
निर्वाचन क्षेत्र 04 किकिरपाल से दयमती बघेल को दो पत्तियां, गीता मरकाम को उगता सूरज और राधा नाग को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 05 छिन्दगढ़ से हरीश कवासी को दो पत्तियां, जमुना मांझी को उगता सूरज और लच्छूराम नाग को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 06 गादीरास से हरिशचंद्र कवासी को दो पत्तियां, हुंगा वेको को उगता सूरज और रामा सोड़ी को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 07 केरलापाल से अराधना मरकाम को दो पत्तियां, बारसे माड़े को उगता सूरज और रामेश्वरी सोढ़ी को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 08 जगरगुण्डा से आदम्मा मरकाम (बुज्जी) को दो पत्तियां, जानकी कोवासी को उगता सूरज और पोड़ियाम मूये को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 09 मिसमा से करतम मुया को दो पत्तियां, मड़कम भीमा को उगता सूरज, मड़कम हड़मा को पतंग और सवलम दुलेश को छाता
निर्वाचन क्षेत्र 10 मनीकोण्टा से गुज्जो संगीता को दो पत्तियां, सरियम सुक्की को उगता सूरज और वेट्टी सिंगे को पतंग
निर्वाचन क्षेत्र 11 ढोण्डरा से बोड्डू राजा को दो पत्तियां और माड़वी देवा को उगता सूरज चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।