जिले में हमेशा की तरह लॉक डाउन के दौरान भी सेवा दे रही है A226 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

1 min read

सुकमा: जहां आज देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है, वहीं देश के जवान दुश्मनों के साथ साथ कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी कोई कसर नई छोड़ रहे हैं। आज सुकमा जिले के ग्राम मुर्रेपाल एवं बिरठपाल में सी आर पीएफ A226 कमांडेड मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आसिटेंड कमांडेड शमशेर सिंग एवं इंस्पेक्टर मो तबरेज कुरैशी के मौजूदगी में सिविक एक्शन प्रोग्राम कराया गया।

इसमें गांव के सारे लोगों को कोरोना से बचने हेतु सुझाव सावधानियां एवं सोसल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी गई। साथ ही साथ हॉत की सफाई के लिए साबुन हैंड वास एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया गांवों के भीड़ भाड़ वाले जगहों घरों एवं उनके दरवाजों को भी सेनेटाइजर किया एवं ग्रामीणों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने की अपील की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours