दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी में रविवार को नकाबपोश हमलावरों द्वारा की गई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के विडियोज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ नकाबपोश गुंडे लाठी-डंडों से स्टूडेंट्स को पीट रहे हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस घटना के हिंसक विडियो सामने आने के बाद आम लोगों के साथ ही बॉलिवुड सिलेब्रटीज ने भी रोष और दुख जताया है।
जहां कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज रोष और दुख जता रहे हैं वहीं नैशनल अवॉर्ड पा चुके ऐक्टर ने एक प्रेरणादायक कविता लिखकर शेयर की है। भारतीय लोकतंत्र पर लिखी इस कविता में आयुष्मान सहिष्णुता की बात करते दिखाई देते हैं। उन्होंने लिखा,
‘इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं
धर्म नहीं, सियासत नहीं.
धन नहीं, विरासत नहीं.
किसी की हो सोच नई, हो अलग तो अलग सही,
पर तुझे उस सोच को नोचने का हक़ नहीं,
यही भारत का लोकतंत्र है,
और इसमें किसी को शक़ नहीं।’
-आयुष्मान
वैसे आयुष्मान इस समय अपनी पत्नी ताहिरा और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए यूएस गए हुए हैं। उनकी वकेशन पिक्स भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। इस साल आयुष्मान खुराना की 2 फिल्में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज होंगी।