2019 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसके मद्देनजर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस अपना पूरा जोर लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन किया है और इसके अलावा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने गठबंधन किया है. इसी बीच टीम इंडिया के क्रिकेटर की खूबसूरत पत्नी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है जिसे भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है.
क्रिकेटर की पत्नी हुई बीजेपी में शामिल
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है और यह फैसला उन्होंने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले लिया है. रीवाबा गुजरात के कृषि मंत्री आर सी फलदू और सांसद पूनम की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मौके पर उन्हें भगवा दुपट्टा भेंट किया.
जानिए रीवाबा के बारे में
गौरतलब है कि रीवाबा पिछले साल अक्टूबर में करणी सेना की महिला विंग में शामिल हुई थी. उस समय उन्होंने राजनीति में आने को लेकर पूछने पर कहा था कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है लेकिन वह हमेशा करणी सेना के हितों के लिए काम करेगी. रीवाबा ने दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पहले वह यूपीएससी में जाना चाहती थी फिर बाद में शादी और बच्चों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाई.