टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी

1 min read

वेलिंग्टनचोट के कारण वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। वहीं युवा तेज गेंदबाज काइली जैमीसन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

बोल्ट को बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए टेस्ट मैच में दाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसी कारण वह टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच और भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनके आने से टिम साउदी और नील वेग्नर से सज्जित कीवी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मंजबूती मिलेगी।

पढ़ें,

टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘बोल्ट की वापसी अच्छी बात है। वह बेहतरीन प्रतिभा के गेंदबाज हैं और उनके पास जो अनुभव है उससे टीम को मजबूती मिलेगी।’ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पदार्पण करने वाले जैमीसन को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के कारण बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर अपनी जगह गंवा चुके हैं। उनकी जगह टेस्ट सीरीज में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एजाज पटेल के जिम्मे आएगी।

पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी पदार्पण सीरीज में काफी प्रभावित किया था। वहीं टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने वाले हैं। वह इस क्रम में ब्रेंडन मैकलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग की बराबरी करेंगे।

साथ ही टेलर न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले देश के पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। भारत ने कीवी टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था लेकिन मेजबान टीम ने वनडे में वापसी करते हुए भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करने उतरेंगी।

टेस्ट टीम– केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वेग्नर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, काइली जैमीसन और डेरिल मिशेल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours