ट्रेन टिकट दलालों की 1.20 लाख ID बंद

1 min read

नई दिल्ली
लॉकडाउन के बीच देश में जहां—तहां फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन सेवा क्या शुरू हुई, रेलगाड़ी के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलाल एक बार फिर सक्रिय हो गए। हालांकि इन पर शिकंजा कसते हुए ने बीते 20 दिनों में 1.20 लाख से भी ज्यादा लॉग इन आईडी को डिएक्टिवेट कर दिया है। इसके साथ ही एजेंटों को सिस्टम में देर से प्रवेश करने देने और एक ट्रांजेक्शन के लिए न्यूनतम समय निर्धारित करने जैसे कदम उठाये गए हैं।

एजेंटों को देर से मिल रहा है प्रवेश
इस समय राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल और मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग सुबह 8 बजे शुरू हो रही है। उस समय सिर्फ इंडिविजुअल लॉग इन आईडी वाले व्यक्ति ही टिकट बुक करवा पा रहे हैं, क्योंकि एजेंट अपनी आईडी पर 08.15 बजे से पहले लॉग इन नहीं कर सकते। तब तक लोकप्रिय ट्रेनों में पूरी की पूरी टिकटें बिक जा रही हैं।

IRCTC डाल-डाल तो एजेंट पात-पात
IRCTC ने एजेंटों को 15 मिनट की देरी से सिस्टम में प्रवेश दिया तो उन्होंने प्रवेश का दूसरा जरिया निकाल लिया। बताया जाता है कि इन दिनों हजारो एजेंट इंडिविजुअल आईडी के जरिये सुबह 8.00 बजे सिस्टम में प्रवेश करते हैं और टिकट बुक करा लेते हैं। हालांकि रेलवे की छानबीन में ये पकड़ में भी आ रहे हैं।

1.20 लाख आईडी हुए डिएक्टिवेट
IRCTC से जुड़े आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन दिनों हर रोज पांच—छह हजार इंडिविजुअल आईडी को डिएक्टिवेट किया जा रहा है। इन आईडी से हुई बुकिंग को देख कर शक होता है तो छानबीन की जाती है। ऐसे में संदिग्ध आईडी को एक्टिवेट किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान बीते 11 मई से रेलवे की बुकिंग खुली है और तब से अब तक 1.20 लाख से भी ज्यादा इंडिविजुअल आईडी को डिएक्टिवेट किया जा चुका है।

बुकिंग के लिए न्यूनतम टाइम सेट किया
आमतौर पर देखा जाता है कि किसी अवैध साफ्टवेयर के जरिये या बेहद ट्रेंड व्यक्ति एक मिनट से भी कम समय में टिकट बुक कर ले रहा है। इसलिए अब एक टिकट बुक होने में न्यूनतम एक मिनट 10 सेकेंड का न्यूनतम समय तय किया गया है। इससे कम समय में कोई चाहे तो भी तो वह बुकिंग नहीं करा सकता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वह किसी साफ्टवेयर या एक्सपर्ट की मदद से दूसरे के हिस्से का टिकट न बुक करा ले।

तब भी हो रहा है फर्जीवाड़ा
पिछले दिनों रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने धोखाधड़ी कर टिकट बुक करने वाले 8 IRCTC एजेंटों पर सख्त कार्रवाई की है। ये IRCTC एजेंट सिस्टम में सेंधमारी कर फर्जी टिकट बुक करते थे। जानकारी के मुताबिक, 14 दलालों और 8 एजेंटों के पास से 6,36,727 रुपए की कीमत के टिकट भी बरामद हुए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours