ठेले में नाश्ता करते दिखे हरीश कवासी और राजू साहू, कहा- जनप्रतिनिधि हैं तो क्या हुआ अंदाज तो अपना देसी ही रहेगा

1 min read

सुकमा: मंत्री कवासी लखमा का लखमा के देसी अंदाज से तो आप वाकिफ हैं। अपने देसी अंदाज के बदौलत ही उन्होंने छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके देसी अंदाज की तारीफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी कर चुके हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उनके बेटे और सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी की। हरीश कवासी भी अंदाज के मामले में अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।

जी हां शनिवार को जहां जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ऑटो की सवारी करते नजर आए तो वहीं, आज दोनों जनप्रतिनिधियों को ठेले में नाश्ता करते देखा गया।

इस दौरान उन्होंने Chhattisgarh Today से बात करते हुए कहा कि हम जनप्रतिनिधि बन गए हैं तो क्या हुआ अंदाज देसी है वो कभी नहीं छूटेगा। उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं और जनता के बीच ही हमें रहना चाहिए। ऐसे जनता के बीच जाने से कभी उनको अहसास नहीं होता कि हम उनसे दूर हैं और वे अपनी समस्याओं को खुलकर बोल पाते हैं। आखिर हम क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए ही तो इस पद पर बैठे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours