नई दिल्ली: आज दिनभर भारत-पाकिस्तान के बीच चले तनावपूर्ण माहौल को लेकर बैठकों और एक्शन का दौर जारी है. इसी दौर के बीच देर शाम प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से बैठक की. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में तीनों सेना प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को ताजा हालात की जानकारी दी. ये बैठक करीब दो घंटे चली. हालांकि इस बैठक में अगले एक्शन को लेकर क्या रोडमैप तैयार किया गया है इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस बैठक के बाद भारत की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है. आज सुबह जैसे ही पाकिस्तान ने वायुसीमा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश किया वैसे ही जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाक विमान मार गिराया.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर की गई कार्रवाई को अग्रिम कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस कार्रवाई के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ भारत प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई और भी प्रभावी तरीके से लड़ी जाएगी. उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादियों के कई प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट किया है.