डीन जोन्स के निधन पर शेन वॉटसन ने जताया दुख

दुबई
चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी () ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डीन जोन्स () के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वॉटसन ने कहा है कि जोन्स ने बेहतर होने की सीमाओं को आगे बढ़ाया और उन लोगों की चिंता की जो कम सौभाग्यशाली थे।

जोन्स का बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। वह आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्टस की कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे। वॉटसन ने अपने यूट्यूब शो द डीब्रिफ में कहा, ‘मैं इस बात से टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं कि वो शख्स हमारे बीच नहीं है। बीते चार साल में, मैंने उन्हें बहुत अच्छे से जाना था। वह इस्लामाबाद युनाइटेड में दो साल मेरे कोच रहे। मैंने जब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना बंद कर दिया था, तब मैं उन्हें अच्छे से जान सका। जोन्स हमेशा ज्यादा सीखना और सुधार करना चाहते थे।’
sha

इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘उन्होंने हमेशा बेहतर होने की सीमाओं को बढ़ाया। एक और बात मुझे उनके बारे में पसंद थी वो यह कि वह लोगों की बहुत चिंता करते थे और उनका ख्याल रखते थे। वह उन लोगों का साथ देना चाहते हैं कि जो कम सौभाग्यशाली हैं। मैं जोन्स के परिवार के साथ हूं साथ ही ब्रैट ली के साथ भी, जिन्होंने उस महान इंसान को जिंदा रखने के लिए पूरी कोशिश की।’

वॉटसन ने यह भी बताया कि चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को हुए मैच से दो दिन पहले उनकी नानी का भी निधन हो गया। 39 साल के वॉटसन ने कहा, ‘मेरी नानी का भी बुधवार को निधन हो गया। मैं अपने परिवार को अपना प्यार देना चाहता हूं। मैं इस बात के लिए मांफी मांगता हूं कि मैं इस समय वहां नहीं हूं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours