डु प्लेसिस के अनुभव टीम की मदद करेंगे: बाउचर

1 min read

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के कोच ने रविवार को यहां कहा कि भारत दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम को पूर्व कप्तान के लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ आईपीएल में खेलने के अनुभव का फायदा मिलेगा। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 12 मार्च को खेला जाएगा।

डु प्लेसिस ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में महज 24, 15 और पांच रन की पारियां खेलीं।

बाउचर ने यहां से धर्मशाला रवाना होने से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जब आप भारत जैसे देश के दौरे पर आते हैं तो आपको टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य बैठाना होता है। मुझे लगाता है फाफ (डु प्लेसिस) वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। आखिरी बार जब वह खेले थे तब उन्हें शतक लगाया था। वह भारतीय परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते है।’

साउथ अफ्रीकी टीम सोमवार को तड़के यहां पहुंची। उसे मंगलवार को चार्टर्ड विमान से धर्मशाला रवाना होना है। बाउचर ने माना की डु प्लेसिस के होने से उन्हें टीम चयन के लिए थोड़ी मशक्कत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा सिरदर्द है। उनके टीम में होने से काफी फायदा होगा क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं। उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है।’

भारत आने से पहले साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1 2 से हार का सामना करना पड़ा जबकि उसने एकदिवसीय सीरीज को 3 0 से जीत कर सूपड़ा साफ किया। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारत दौरा विदेशी खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होता है। उनकी टीम के कई खिलाड़ी पहली बार भारत का दौरा कर रहे हो। उन्होंने ने कहा, ‘भारत में मुश्किल चुनौती मिलेगी। अलग अलग तरह की परिस्थितियां होगी। हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारत में काफी कम खेले हैं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours