मुंबई. मुंबई के एक डॉक्टर को कथित तौर पर एक पुरुष कोरोना मरीज का यौन उत्पीड़न करने के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है. सोमवार को यह जानकारी पुलिस ने दी. इस डॉक्टर ने हॉस्पिटल के ICU वॉर्ड में ऐसा किया था.
यह घटना 1 मई को मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हुई, जब आरोपी ने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम दिया. इस आरोपी ने करतूत से मात्र एक दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी.
अग्रीपाड़ा पुलिस ने कहा है कि हालांकि उन्होंने 34 साल के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन न ही अभी उससे पूछताछ की जा रही है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उसके भी कोरोना वायरस संक्रमित होने का खतरा है. हालांकि डॉक्टर को फिलहाल थाणे में होम क्वारंटाइन किया गया है. यहां उसकी गतिविधियों पर भी नज़र रखी जा रही है. हालांकि अस्पताल ने अपने इस नए कर्मी को अस्पताल के प्रोटोकॉल के तहत गलत आचरण के चलते नौकरी से निकाल दिया है.
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल की दर्ज कराई एक शिकायत के बाद, अग्रीपाड़ा पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई क्वारंटाइन के समय के पूरा होने के बाद की जाएगी.