ड्रग्स-हथियार की इतनी बड़ी खेप…BSF के आगे पाक की चाल यूं ध्वस्त

1 min read

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की तैयारी थी। मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्टल बरामद की गई हैं। तस्वीरों में देखिए-

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की तैयारी थी। मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्टल बरामद की गई हैं।

BSF ने नाकाम किए तस्करी के 'नापाक' मंसूबे, ड्रग्स-हथियार की खेप बरामद

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया। सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की तैयारी थी। मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्टल बरामद की गई हैं।

तस्वीरों में देखिए-

भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की थी तैयारी
भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की थी तैयारी

BSF के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध तस्करों ने 19 और 20 सितंबर की दरम्यानी रात आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

BSF की फायरिंग के बाद पाकिस्तान की तरफ भागे संदिग्ध
BSF की फायरिंग के बाद पाकिस्तान की तरफ भागे संदिग्ध

अधिकारियों ने बताया कि बुद्धवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट 3 से 4 लोगों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी। वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ ने गोलीबारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

ड्रग्स के 58 पैकेट के साथ हथियार बरामद
ड्रग्स के 58 पैकेट के साथ हथियार बरामद

फायरिंग के बाद वे पाकिस्तान की तरफ वापस भाग निकले। उन्होंने बताया कि आज सुबह सघन तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के 58 पैकेट, दो पिस्टल, चार मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours