तमीम ने तोड़ा अपना ही रेकॉर्ड, 4 रन से हारा जिम्बाब्वे

1 min read

सिलहट
की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से विशाल स्कोर बनाने वाले बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे पर 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज डॉनाल्ड टिरिपानो के अंतिम क्षणों की धुआंधार बल्लेबाजी ने कुछ पलों के लिए बांग्लादेश की सांसे अटका दी थीं। टिरिपानो की 28 गेंद में 55 रन की धुआंदार पारी ने मैच में रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था। लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 4 रन से इस मैच में जीत से दूर रह गई। मैन ऑफ द मैच तमीम ने 132 गेंदों पर 158 रन बनाए, जिसमें 20 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

अपनी इस पारी के दम पर तमीम ने अपना खुद का ही राष्ट्रीय रेकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही 2009 में 154 रन बनाकर सर्वाधिक रन का रेकॉर्ड बनाया था। तमीम की इस पारी से बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 322 रन बनाए और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने रेकॉर्ड में 1 रन से सुधार किया। जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में आखिरी क्षणों में जीत के करीब पहुंच गई थी। वह आखिर में हालांकि 8 विकेट पर 318 रन तक ही पहुंच पाई।

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। टिरिपानो (28 गेंदों पर नाबाद 55) ने अल अमीन हुसैन पर 2 छक्के जड़कर मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे को अंतिम 2 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे लेकिन टिरिपानो एक रन ही बना पाए। बांग्लादेश ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। टिरिपानो से पहले सलामी बल्लेबाज टिनसे कामुनकामवे (51), युवा वेस्ले माधवेरे (52) और अनुभवी सिकंदर रजा (66) ने जिम्बाब्वे की उम्मीद जगाई थी।

अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाने वाले टिरिपानो ने टिनोटेंडा मुतोम्बोदजी (21 गेंदों पर नाबाद 34) ने 8वें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम ने 52 रन देकर 3 विकेट लिए। तमीम ने दो साल में अपना पहला शतक जमाया। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने 55 और महमुदुल्लाह ने 41 रन का योगदान दिया।

तमीम और मुशफिकुर ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। तमीम ने जब 84 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे तो वह वनडे में 7000 रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने। उन्होंने 106 गेंदों पर अपना 12 वनडे शतक पूरा किया जो उनका जुलाई 2018 के बाद पहला सैकड़ा है। अंतिम क्षणों में मोहम्मद मिथुन ने 18 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours