अजय देवनग ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और विजुअल इफेक्ट हेड प्रसाद सुतर ने बताया कि किस तरह से संधन वैली वाला सीन शूट किया गया। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर संधन वैली को रीक्रिऐट किया गया। इस सीन को शूट करना काफी चैलेंज से भरा था।
‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। 17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की फिल्म ‘छपाक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
फिल्म में तानाजी मालसुरे के रोल में अजय देवगन, शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव और तानाजी की पत्नी सावित्री मालसुरे के किरदार में काजोल दिखेंगी। वहीं, विलन के रूप में सैफ अली खान दिखेंगे। वह फिल्म में उदयभान के रोल में हैं।