…तो PSL के चलते कोरोना के मामले छिपा रहा पाक!

1 min read

रावलपिंडी
इन दिनों कोरोना वायरस से दुनिया भर में दहशत मची हुई है। चीन से निकला यह घातक वायरस ईरान, साउथ कोरिया, जापान, इटली, ब्रिटेन, अमेरिका, नेपाल और भारत में भी दस्तक दे चुका है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना पीड़ित 5 लोगों की पुष्टि हुई है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि यहां स्थिति ज्यादा खराब है और उसके देश की सरकार कोरोना के मामलों को लेकर पूरा सच नहीं बता रही है। मीडिया का आरोप है कि सरकार जानबूझकर कोरोना वायरस के मामलों दबाने में लगी हुई है ताकि वहां चल रही टी20 क्रिकेट लीग पर कोई आंच न आए।

पाकिस्तान में इन दिनों टी20 क्रिकेट लीग (PSL) खेली जा रही है। इसी कारण कोरोना के मामलों को खास तौर से दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसके आयोजन पर कोई असर नहीं पड़े। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों अपनी सफाई दी है और इन्हें सिरे से खारिज किया है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने बुधवार को इन आरोपों को गलत बताया। जफर मिर्जा ने कहा कि उनकी सरकार पर ये आरोप सरासर गलत हैं कि उसने कोरोना वायरस के मामलों को के कारण कम करके बताया है। पीएसएल 20 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 22 मार्च तक चलेगा।

मिर्जा से संवाददाताओं ने कहा कि इस आशय की चर्चाएं हैं कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या वास्तव में ढाई सौ से कम नहीं है। इस पर मिर्जा ने कहा, ‘यह बात 100 फीसदी गलत है। सच तो यह है कि 200 फीसदी गलत है।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अब तक इस घातक बीमारी के 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘किसी को भी फ्लू हो जाए या सामान्य खांसी आ जाए तो उसे कोरोना वायरस नहीं मान लेना चाहिए। अगर हर छोटी-छोटी बीमारी पर कोरोना वायरस की चिंता जताने लगेंगे तो देश में दहशत फैल जाएगी।’

मिर्जा ने कहा कि सरकार के प्रयासों से महामारी देश में अधिक नहीं फैली है। संघ और राज्यों के बीच अच्छा तालमेल बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘हम सामान्य कदम उठा रहे हैं और इनके बहुत अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। हमें बदतरीन हालात के लिए तैयारी करनी चाहिए लेकिन उम्मीद सब कुछ अच्छा होने की करनी चाहिए।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours