त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कोंटा ब्लॉक के 120 अतिसंवेदनशील सहित 124 बूथों में मतदान शुरू, हेलीकॉप्टर से भेजा गया था पोलिंग पार्टियों को

1 min read

सुकमा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया है। तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए लोग सुबह से ही बूथ केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। बता दें कि कोंटा ब्लाक में कुल 124 मतदान केन्द्र है, जिसमें 4 संवेदनशील है और बाकी 120 अतिसंवेदनशील हैं

कोंटा ब्लॉक की जानकारी
ग्राम पंचायतों की संख्या- 61
पंच उम्मीदवारों की संख्या- 486
सरपंच के पदों की संख्या- 61
सरपंच पद उम्मीदवारों की संख्या- 137
जनपद सदस्य पद की संख्या-19
जनपद सदस्य उम्मीदवारों की संख्या- 47
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की संख्या- 4
जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों की संख्या- 12
मतदाताओं की संख्या- 55588
कुल कितने बूथ बनाए गए हैं- 124

गौरतलब है कि शनिवार को कोंटा ब्लाक मुख्यालय से नक्सल प्रभावित इलाकों में कुछ जगहों पर सड़क मार्ग से मतदान दल को सुरक्षा बल की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया था। ववहीं, दूसरी ओर 38 मतदान केन्द्र के 152 मतदानकर्मीयों को सेना के दो हेलीकाप्टर से भेजा गया। सभी मतदानकर्मी सुरक्षा बल के कैम्पों और थानों में रात को रूकेंगें थे, जिसके बाद सुबह से वो सुरक्षा बल के जवानों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours