त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, आज 33,924 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

0 min read

सतीश माहेश्वरी सुकमा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। बता दें कि सुकमा ब्लाक के 82 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। इस चुनाव में सरपंच, पंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 778 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, कुल 33 हजार 924 मतदाता आज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेश का संवेदनशील इलाका होने के चलते यहां दो बजे तक मतदान होगा, साथ ही पोलिंग बूथों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दल कल रात तक ही अपने केंद्रों तक पहुंच चुके थे और आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। वहीं, जिला कलेक्टर ने इलाके के लोगों से मतदान करने की अपील की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours