रायपुर: राजभवन के दरबार हॉल में आज बाल दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय रायपुर की छात्राओं ने आकर्षक एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। विद्यालय की छात्रा सुश्री रूपवर्षा केरकेट्टा, सुश्री सुमन दीवान, सुश्री छाया कुशवाहा और सुश्री जागेश्वरी सिन्हा के समूह ने छत्तीसगढ़ राज्य के राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ की भावमय प्रस्तुति दी।
इसके बाद इन छात्राओं ने ‘मोर रायपुर’ के लिए गाया गया स्वच्छता गीत भी गाया। साथ ही नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी’ पर आधारित गीतों की भी प्रस्तुती दी। उनकी प्रस्तुती की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और अन्य अतिथियों ने जमकर सराहना की।
इस अवसर पर दिव्यांग छात्र अनमोल पटले ने राज्यपाल की स्केच उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान की। इसके साथ ही जे. आर. दानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुश्री जिज्ञासा साहू और सुश्री अनुष्का तिवारी ने पण्डित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।