नई दिल्ली: चेहरे की खूबसूरती एक प्यारी सी मुस्कुरहाट पर भी निर्भर करती है। लेकिन कई बार हमारे दांत बेइज्जती का कारण बन जाते हैं क्योंकि इनका पीलापन मुस्कराते समय नजर आने लगता है। दांतों पर चढ़ी इनैमल की परत से परेशान है और डॉक्टर के पास ट्रीटमेंट का समय नहीं मिल पा रहा है तो अब घर बैठे भी इससे छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आगे की स्लाइ़ड में जानिए क्या हैं वो तरीके जो दांतों के पीलेपन को दूर कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा
खाने वाले सोडा को बेकिंग सोडा भी कहते हैं। ये अक्सर जनरल स्टोर की दुकानों पर मिल जाता है। एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को हाइड्रोजन पराक्सॉइड के दो चम्मच में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दांतो पर ब्रश करें। लगातार चार से छह सप्ताह तक ऐसा करने से मोतियों जैसे दांत दिखने लगेंगे। और आपकी प्यारी सी स्माइल को छिपाना नहीं पड़ेगा।
नारियल का तेल
नारियल के तेल का नाम सुनकर आप जरूर चौंक गए होगे लेकिन दांतों में जमा गंदगी को हटाने के लिए ये एक बढ़िया उपाय है। दो चम्मच खाने में इस्तेमाल होने वाले नारियल के तेल को मुंह में दस मिनट के लिए रखें। इसके बाद इसे बाहर निकालकर मुंह को अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से दांतों पर जमी गंदगी की वजह से होने वाले पीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है।
एप्पल साइडर विनेगर
दो छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को तीन कप पानी में मिला लें। अब इस मिश्रण से तीस सेकंड तक कुल्ला करें। इसके बाद साधारण तरीके से ब्रश कर लें। लगातार तीन सप्ताह तक ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
चारकोल
कहते हैं चारकोल से दांतों की गंदगी साफ होने में मदद मिलती है। इसके लिए एक्टिवेटेड चारकोल की कैप्सूल को अपने ब्रश पर खोल कर गिरा लें। अब इससे दांतों पर ब्रश करें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से दांतों की सफेदी में फर्क नजर आने लगेगा।
नोट: किसी भी नुस्खे को दांतों पर आजमाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें। किसी भी तरह की लापरवाही आपने दांतों को नुकसान पहुंचा सकती है।