दिल्ली: 2 महीने में पहली बार इतने कम मामले

1 min read

नई दिल्लीदेश की राजधानी दिल्ली कोविड-19 महामारी से निजात पाने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाती दिख रही है। यहां अब नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जाने लगी है। सोमवार को सिर्फ 613 नए कोविड-19 केस का नया रेकॉर्ड बन गया जो बीते दो महीने में सबसे कम है। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी प्रदेश में महामारी से निपटने की तैयारियों पर संतोष प्रकट किया और अपनी तरफ से दर्ज जनहित याचिका को निपटा दिया।

11 हजार ऐक्टिव केस
बहरहाल, दिल्ली में 613 नए केस के साथ सोमवार तक कुल कोरोना केस की संख्या 1 लाख, 31 हजार, 219 हो गई। यहां बीते 24 घंटों में 26 मरीजों की मौत भी हुई और इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की तादाद 3,853 हो चुकी है। एक दिन पहले रविवार को राजधानी में संक्रमण के 1,075 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल 10,994 मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी। दिल्ली में अब तक 1 लाख, 16 हजार, 372 मरीज इलीज के बाद ठीक हो चुके हैं।

मौतों में आई गिरावट
दिल्ली में न केवल संक्रमण दर में गिरावट आई है बल्कि जून की तुलना में जुलाई में मौत के मामलों में भी कमी आई है। जून के 12 दिनों की तुलना में जुलाई के 12 दिनों में मौत के मामले में 44 पर्सेंट तक गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों का विस्तार से विश्लेषण किया है। 1 से 12 जून के बीच में 1089 मौतें हुई थीं जबकि 1 से 12 जुलाई के बीच 605 मौतें हुईं।

मौतों के विश्लेषण से पता चला कि दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक मौतों में 58 प्रतिशत की कमी देखी गई, जो जून में 361 और जुलाई में 154 थी। सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी कोविड अस्पतालों में जून से जुलाई तक 25 प्रतिशत की कमी देखी गई और केंद्र सरकार के कोविड अस्पतालों में 55 प्रतिशत की कमी देखी गई।

पढ़ें:

हाई कोर्ट ने उठाए कदमों पर
जताया संतोष
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए उठाए कदमों को पर्याप्त बताते हुए अपनी तरफ से शुरू की गई जनहित याचिका का निस्तारण कर दिया। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अगुवाई वाली दो सदस्यीय खंडपीठ ने अस्पतालों को कुछ निर्देश भी दिए, लेकिन कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट से निपटने के लिए पर्याप्त सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours