इससे पहले दुती चंद ने कहा था कि वह ओलिंपिक अभियान के तहत अपने प्रशिक्षण के खर्च को पूरा करने के लिए अपनी कार बेचने की योजना बना रही हैं। दुती चंद ने 2018 में 30 लाख रुपये में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की कार खरीदी थी।
इसके बाद पूर्व टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन ने अपने ट्विटर पर यह स्टोरी शेयर की थी और उनकी पोस्ट में लिखा था, ‘जब हमारे खिलाड़ी जीतते हैं सिस्टम के बिना जीतते हैं उसके कारण नहीं।’ जिंदल स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ने कई भारतीय खिलाड़ियों को स्पांसर किया है। जिंदल ने सोमदेव के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘एकदम बकवास, हमने आईआईएस में कई बार उनको समर्थन का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव अभी भी खुला है।’
पढ़ें:
इसके जवाब में सोमदेव ने लिखा, ‘मैं इस बारे में नहीं बोल सकता कि उन्होंने अपना पैसा और फंड कैसे और कहां खत्म किया। मैं उनकी निजी स्थिति के बारे में नहीं जानता हूं। मुझे लगता है कि सभी के लिए अच्छा होगा कि सरकारी फंड और इनामी राशि में पारदर्शिता हो। मैं यहां एक बड़ा मुद्दा उठाना चाह रहा था कि अधिकतर खिलाड़ी सिस्टम के बिना सफलता हासिल करते हैं और मैं अभी इस पर कायम हूं।’