देखिए, लॉकडाउन में शूट हुई अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म

1 min read

अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं अमिताभ बच्चन की एक शॉर्ट फिल्म, जो लॉकडाउन में शूट की गई है। आपको हैरानी होगी कि जहां पूरा देश कोरोना की वजह से लॉकडाउन में जिंदगी गुजार रहा है और फिल्मों औऱ सीरियलों की शूटिंग तक बंद है, ऐसे में उन्होंने यह फिल्म कैसे बनाया। इतना ही नहीं, इस फिल्म में अकेले अमिताभ नहीं, बल्कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रजनीकांत से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी नजर आ रहे हैं।

अब घर बैठे-बैठे इतने सारे स्टार्स एक ही फिल्म में दिख जाएं तो इससे बेहतर भला और क्या हो सकता है। इस फिल्म की थीम है अमिताभ बच्चन का काला चश्मा, जो उन्हें मिल नहीं रहा, लेकिन इससे भी मजेदार है यह जानना कि वह अपने इस चश्मे को आखिर अभी ही ढूंढने में क्यों लगे हैं। हालांकि, वह क्यों ढूंढ रहे अपना चश्मा यह जानने के लिए तो आपको उनकी यह शॉर्ट फिल्म देखनी होगी।

इस वीडियो में अमिताभ के अलावा उनकी इस फिल्म में ‘ब्रह्मास्त्र’ के को-स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। इनके अलावा इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ जैसे बॉलिवुड कलाकारों को अलावा साउथ और अन्य इंडस्ट्री के कई दग्गज स्टार्स भी हैं। 4 मिनट 35 सेकंड की इस फिल्म में बॉलिवुड स्टार्स के अलावा तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, तेलुगू स्टार चिरंजीवी, मलयालम स्टार मोहनलाल और ममूटी, कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार, बंगाली स्टार प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी स्टार कुलकर्णी जैसे तमाम स्टार्स शामिल हैं।

इतने स्टार्स को लेकर फिल्म के लिए शायद दर्शकों को बरसों तक इंतजार करना पड़ता, जो इस लॉकडाउन में बनकर तैयार हो गई है। फिल्म में सभी कलाकार अमिताभ का काला चश्मा ढूंढ रहे होते हैं, जो आलिया भट्ट के पास मिलता है और प्रियंका चोपड़ा बिग बी के हाथों में यह चश्मा देती हैं। इसके साथ ही वह पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए?

इस शॉर्ट फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। तमाम फिल्म स्टार्स भी इस शॉर्ट फिल्म को देख हैरान हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने बिग बी की इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म में काफी खूबसूरती से यह बात कही गई है कि हम सब एक हैं और इसी के साथ इस फिल्म की पूरी टीम को उन्होंने सल्यूट किया है।

बिग बी ने अंत में बताया है कि इस शॉर्ट फिल्म को बानने में कोई भी कलाकार अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं औऱ घर पर रहकर ही इस फिल्म की शूटिंग की गई है। इसी के साथ उन्होंने सुरक्षित रहने के लिए सबसे घरों में रहने की अपील की है।

उन्होंने अंत में एक और बात कही है। वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है। भारतीय फिल्म जगत एक है, हम सभी एक परिवार हैं, लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours