नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान बड़ी चुनौती, कलेक्टर चंदन कुमार ने अभ्यर्थियों से की चर्चा

1 min read

सुकमा: आगामी दिनों के होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। वही, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी लगभग पूरी तरह कर ली है। इसी कड़ी में धूर नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान के लिए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने मंगलवार को अभ्यर्थियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मतदान और मतगणना की कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अभ्यर्थी और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बता दें सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान करवाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में हाल ही नगरीय निकाय चुनाव सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया है।

बैठक के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान केन्द्रों की सिफ्टिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। कलेक्टर ने बैठक में अभ्यर्थी और जनप्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मतदान और मतगणना की कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अभ्यर्थी और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours