मिर्जापुर: एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद लोगों में उम्मीद जागी है कि अब गंभीर महामारी से निजात मिलेगी, वहीं, दूसरी ओर वैक्सीन के आने से पहले ही सपा नेता अलग ही राग अलाप रहे हैं। दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव देश के वैज्ञानिकों की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े करते हुए टीका लगवाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद एक और सपा नेता ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन आपको नपुंसक बना सकती है।
दरअसल ऐसा बयान देने वाले सपा नेता कोई और नहीं बल्कि मिर्जापुर के एमएलसी आशुतोष सिन्हा हैं। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन में कुछ भी हो सकता है, जो नुकसान पहुंचा सकता है। कल, लोग कहेंगे कि टीका आबादी को मारने-घटाने के लिए दिया गया था। आप नपुंसक भी हो सकते हैं, कुछ भी हो सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी।