रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के निजी नर्सिंग कॉलेजो में जनरल नर्सिंग की ट्रैनिंग कर रही अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं की लंबित फीस की समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री कल शुक्रवार को सवेरे यहाँ अपने निवास कार्यालय में बस्तर से आयी नर्सिंग की छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। छात्राओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी दो वर्ष की फीस जमा नहीं की गई है। कॉलेज द्वारा लंबित फीस जमा करने को कहा गया है। छात्राओं ने यह भी बताया कि बस्तर संभाग में ऐसी 23 छात्राएं हैं, जिनकी फीस जमा की जानी है। ये छात्राएं जगदलपुर के गायत्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और कोंडागॉव कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में अध्य्यन कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने छात्राओं से कहा कि इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य सचिव से चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।