बॉलिवुडलाइफ.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने दावा किया कि लंबे वक्त से झगड़ा चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जो अत्याचार उन पर शादी के बाद से हो रहा था, उसे वह अब बर्दाश्त नहीं सकती थीं। आलिया ने कहा, ‘शादी में प्रॉब्लम लंबे समय से चली आ रही थी लेकिन मैं उसे आगे नहीं ला रही थी। मैं इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही थी, जब ठीक लगा तो मुझे यह फैसला लेना पड़ा। कई वजहों से मैंने यह निर्णय लिया।’
आत्मसम्मान किया गया खत्म
ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा, इस बारे में विस्तार से बात करते हुए आलिया ने कहा, ‘असल में मेरे आत्मसम्मान को खत्म कर दिया गया था। जिस तरह आप घर में पलते और बढ़ते हैं, जिस तरीके से आपकी मां और भाई आपकी देखभाल करते हैं और फिर अचानक आपको अपना धर्म बदलने के लिए फोर्स किया जाता है। खैर… वह शादी के लिए जरूरी था तो मैंने उनके कहने पर उनके लिए किया लेकिन फिर आपकी जिंदगी इतनी बुरी तरह से बदलने लगती है कि आपको लगता है कि उनके जीवन में आपकी कोई वैल्यू नहीं है, आप तो कुछ थे ही नहीं। आप उनके बच्चों के साथ 10 वर्षों से अकेले रह रहे हैं, आपको सबकुछ अकेले ही करना है तो फिर मैंने खत्म करने का सोचा। आखिरकार जब मैं सबकुछ अकेले ही कर रही हूं तो फिर अकेले ही क्यों ना रहूं।’
केस-तलाक जैसी चीजें नवाज की फैमिली का पैटर्न
क्या शारीरिक हिंसा भी होती थी और क्या पत्नियों को टॉर्चर करना नवाज के परिवार का पैटर्न है, इन सवालों का जवाब देते हुए आलिया कहती हैं, ‘नवाज ने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया लेकिन हर बात पर चिल्लाना और बहस करना असहनीय हो गया था। आप कह सकते हैं कि बस वही बाकी था। हां, उनके परिवार ने मुझे मेंटली और फिजिकली खूब टॉर्चर किया। यहां तक कि उनके भाई ने मुझे मारा। उनकी मां, भाई और परिवार के दूसरे सदस्य हमारे साथ मुंबई में ही रहते थे। ऐसे में मैंने कई वर्षों तक सहा है। नवाज की पहली पत्नी ने भी उन्हें इसी वजह से छोड़ा। उस घर की पत्नियों ने पहले ही 7 केस दर्ज करा रखे हैं, चार तलाक हो चुके हैं। यह 5वां है। यह उनकी फैमिली में एक पैटर्न है। आप दूसरों के सामने शर्मिंदगी से बचने के लिए बहुत कुछ छोड़ देते हैं लेकिन प्यार में आप कितना करेंगे। चूंकि मेरे माता-पिता नहीं हैं तो मेरी बहन मुझे सपॉर्ट करती है। मेरा भाई भी पिछले दिसंबर में गुजर गया।’
नवाज को बच्चों तक की चिंता नहीं, बहुत अनादर सहन किया
आलिया ने आरोप लगाया कि नवाज के पास अपने बच्चों के लिए टाइम नहीं होता है। उन्होंने कहा, ‘भले ही आप बड़े ऐक्टर हो गए हों लेकिन उसका क्या मतलब है, अगर आप एक अच्छे इंसान नहीं हैं? अगर आप अपनी पत्नी और बच्चों का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो क्या मतलब है? बच्चों को यह तक याद नहीं है कि उनके पिता आखिरी बार उनसे मिलने कब आए थे। नवाज को बच्चों से मिले 3 से 4 महीने हो गए हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है तो अब बच्चे भी उनके बारे में नहीं पूछते हैं। मैं अपने बच्चों के लिए सोल कस्टडी चाहती हूं। कुछ लोग फेम को हैंडल नहीं कर पाते हैं और नवाज उन्हीं में से एक हैं। मैंने घर में बहुत ज्यादा अनादर सहन किया है। अब मैंने फैसला किया है कि मैं अपने में से उनका नाम हटा लूंगी और अपनी पहचान बनाऊंगी। शादी की शुरुआत में उन्होंने मुझसे कहा कि वह अकेले कमाते हैं और उतना पर्याप्त है। मुझे नहीं मालूम कि मैं क्या करूंगी लेकिन मैं सम्मान के साथ जीना चाहती हूं, स्टार की वाइफ के रूप में नहीं।’
हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की
आलिया के मुताबिक, उन्हें नवाज के अफेयर्स के बारे में मालूम था, इसके बाद भी वह उनकी पब्लिक इमेज को देखते हुए उन्हें सपॉर्ट करती थीं। वह कहती हैं, ‘नवाज मुझे हमेशा नीचा दिखाते थे कि तुम्हें कुछ नहीं आता है। तुम्हें नहीं पता है कि बोला कैसे जाता है। यही वजह थी कि वह मुझे दूसरों के सामने नहीं ले जाते थे। वह चाहते थे कि मैं दूसरों के सामने ना बोलूं क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं नहीं बोल पाऊंगी। मैं हमेशा बोलना नहीं चाहती थी लेकिन आप कैसे इस तरह अपनी पत्नी का निरादर कर सकते हैं। इन कारणों से कुछ समय पहले मुझे पैनिक अटैक्स भी हुए और मैं ऐडमिट भी हुई। मैं इस चैप्टर को अपनी लाइफ से एक बुरे सपने की तरह मिटाना चाहती हूं।’