नई दिल्ली: देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं रोजाना कई हजारो मरीजो की पुष्टी हो रही हैं, वही मौतो का आकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आपको बतादे कि मंगलवार को देश के अलग अलग राज्यो में कोरोना वायरस के 69,921 नए मरीज सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 36,91,167 हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस ने 819 मरीजों की जान ली है और मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है।
हालांकि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 28,39,883 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 7,85,996 हैं। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-4 भी लागू हो चुका है। अनलॉक-4 में जहां 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को बहाल करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, वहीं स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल बंद ही रखा गया है।
9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को मिली छूट
हालांकि गाइडलाइन में कहा गया है कि कंटनेमेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिजनों की सहमति के बाद शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं। इसके अलावा 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग मौजूद रह सकेंगे।
आज से दिल्ली में सीरो सर्वे शुरू
वहीं, दिल्ली में लोगों के अंदर एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए तीसरा सीरोलॉजिकल सर्वे भी आज से शुरू हो रहा है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 5 सितंबर के बीच करीब 17 हजार लोगों पर यह सर्वे किया जाएगा। दिल्ली में पहला सीरोलॉजिकल सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच किया गया था। इस दौरान सर्वे में भाग लेने वाले 22.86 फीसदी लोगों के अंदर Sars-CoV-2 के खिलाफ विकसित हुई एंडीबॉडी का पता चला था। इसके बाद 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच दूसरा सीरोलॉजिकल सर्वे हुआ और इसमें 29.1 फीसदी लोगों के अंदर एंटीबॉडी मिली।
नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 69921 नए मरीज और 819 की मौत
Leave a comment
Leave a comment