कोरिया: जिले के जनकपुर में एक दूध व्यवसायी ने नाराज होकर सड़क पर सारा दूध बहा दिया। दूध बेचने वाले ने पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में दूध बहा दिया। दूध व्यवसायी चालानी कार्रवाई से नाराज होकर दूध पर अपना सारा गुस्सा निकाल दिया। दूध व्यवसायी रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि मेरा बालक कैंसर सर्वाइवर है उस पर कोविड वैक्सीनेशन का दवाब डाला जा रहा था
दरअसल, प्रशासन द्वारा दूध व्यापारी की वैक्सीनेशन की जानकारी मांगी गई थी, कैंसर पीड़ित होने के कारण दूध व्यवसायी ने वैक्सीन नहीं लगवाया था, उसका कहना था कि वे डॉक्टर की सलाह के बाद ही टीका लगवाएगा। प्रशासन ने दूध व्यवसायी पर 500 रुपए की चालानी कार्यवाही भी की जिससे नाराज होकर दूध विक्रेता ने सारा दूध सड़क पर उड़ेल दिया। एक दिन पहले युवक को थाने में भी बैठाया गया था।
लॉकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा जगह जगह पर चेकिंग की जा रही है, जहां बेवजह आने जाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है वहीं जिन्हे कुछ समय की छूट मिली है उनसे भी वैक्सीनेशन और परमिशन को लेकर पूछताछ की जा रही है। ऐसे में प्रशासन कुछ लोगों पर चालान काटने की कार्रवाई भी कर रहा है। जिस तरह से जनकपुर विकास खण्ड में कोरोना महामारी व्यापक रूप से फैल रही है प्रशासन के द्वारा अस्पताल विभाग के सहयोग से बे वजह आवाजाही करने वालो का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है जिसमे पॉजिटिव की संख्या भी बहुतायत में मिल रही है
इस संबंध में जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर पी चौहान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किसी पर भी वैक्सीन लगवाने के लिये दवाब नही डाला जा रहा है लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिनकी आयु 18 वर्ष के ऊपर है उन्ही को वैक्सीन के लिये प्रेरित किया जा रहा है।