निर्वाचन प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे 17 अधिकारी, कलेक्टर ने किया निलंबित

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चुनाव तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले 17 शासकीय कर्मचारियों को रिटर्निंग ऑफिसर और कलेक्टर बस्तर ने निलंबित कर दिया है. ये सभी कर्मी अपनी जिम्मेदारियों से भागते हुए मतदान प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी को निलंबित कर दिया है.

दरसअल 26 और 27 मार्च को चुनाव दल के प्रमुख पीठासीन और मतदान अधिकारी के लिए निर्मल विद्यालय में विशेष ट्रेनिंग आयोजित की गई थी, मगर इन 17 अधिकारियों ने ट्रेनिंग में आना जरूरी नहीं समझा. जिसके चलते इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी अय्याज तंबोली ने निलंबित कर दिया है.

निलंबित अधिकारियों में पीठासीन अधिकारी चन्द्रसेना कश्यप,नरेश नेताम,ओमकारेश्वर सिंग,देवानंद साहू,रामनारायण साहू,दीपक बड़ा,देवेंद्र कुमार प्रधान,अजय पन्ना,अनिल ध्रुव,अशोक भगत,एम श्रीकांत राव,खगेश्वर माझी,पालक राम कोसमा,बसंत कुमार नेताम,वैभव श्रीवास्तव और सतीश क्सिपोट्टा शामिल हैं. निलंबित सभी कर्मचारी/अधिकारी शिक्षा विभाग से जुड़े हुए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours