नेपोटिजम पर 'बुलबुल' फेम अविनाश तिवारी बोले- 'लैला मजनू' में पहले लीड रोल के लिए लग गए 15 साल

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में आउटसाइडर और इनसाइडर को लेकर बहस छिड़ गई। सुशांत के फैंस का कहना है कि उनका पंसदीदा कलाकार का शिकार हुआ है। वहीं, कुछ बी-टाउन के ऐक्ट्रर्स ने भी नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी और इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया। अब, वेब सीरीज ‘बुलबुल’ में नजर आए ऐक्टर ने अपने स्ट्रगल को लेकर बात की है।

अमिताभ-शाहरुख नहीं हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ऐक्टर नहीं हूंएक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अविनाश तिवारी ने कहा, ‘मुझे फिल्म में अपने पहले लीड रोल को पाने के लिए 15 साल लग गए। इंडस्ट्री में 15 साल ऐक्टिंग करने के बाद मुझे लैला मजनू में लीड रोल मिला। अगर मैं बैट्समैन हूं और सचिन और विराट जैसा नहीं खेलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं बैट्समैन नहीं हूं। इसी तरह अगर मैं ऐक्टर हूं और अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नहीं हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ऐक्टर नहीं हूं।’

इंडस्ट्री में सबको मौका मिलता है
अविनाश तिवारी ने ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में 95 फीसदी आउटसाइडर हैं और 5 फीसदी इनसाइडर हैं और यहां सबको मौका मिलता है। आपको यहां पर खुद को साबित करना होता है। सबसे खास बात धैर्य और दृढ़ संकल्प की बहुत जरूरत होती है। यह इंडस्ट्री आसान नहीं है, यहां कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ‘

सबको अपनी प्रतिभा साबित करनी पड़ती है
बताते चलें कि बीते दिनों अविनाश तिवारी ने कहा था कि यह दर्शकों का फैसला होता है कि वह किसे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा मानते है और किसे नहीं। उन्होंने यह भी कहा था कि शुरुआती अवसर के बावजूद अंदरूनी लोगों को अभी भी अपनी प्रतिभा साबित करनी पड़ती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours