पंजाब के खिलाफ राजस्थान में हुई धांसू बल्लेबाज की एंट्री, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

शारजाहराजस्थान रॉयल्स () ने रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब का यह तीसरा मुकाबला है।

किंग्स इलेवन ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जिसका मतलब है क्रिस गेल को इस सत्र में अपना पहला मैच खेलने के लिये अभी इंतजार करना होगा। बता दें कि पंजाब ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी जबकि पहले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब की टीम अंकतालिका में दो मैचों में दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नै सुपर किंग्स को हराकर टूर्नमेंट में अपनी विजयी शुरुआत की थी और उसकी कोशिश लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अब तक 10 मैच जीते हैं जबकि नौ में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

टीमें
किंग्स इलेवन पजाब- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (C), संजू सैमसन (WK), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत, अंकित राजपूत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours