पंडिता की मौत का बदला, आतंकी को किया ढेर

1 min read

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में मारे गए सरपंच अजय पंडिता का सुरक्षाबलों ने बदला ले लिया है। खबरों के मुताबिक पंडिता की हत्या करने वाले आतंकी को जवानों ने ढेर कर दिया है। बता दें कि हिजबुल के आतंकवादी उमर ने पर सरपंच की हत्या की थी।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें उमर भी शामिल था।उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि अभी फरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें कि आतंकियों ने सरपंच पंडिता की 8 जून को उनके घर के बाहर हत्या कर दी थी।

बेटी ने कहा था, पिता किसी से नहीं डरते थे
पिता की मृत्यु के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय की बेटी शीन पंडिता ने कहा था कि ना तो उनके पिता किसी से डरे, ना ही वह किसी से डरती हैं। अजय पंडित की बेटी ने जोर देकर कहा है कि हम कश्मीर वापस जरूर जाएंगे। अजय पंडित ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। इसपर उनकी बेटी ने कहा, ‘कोई इंसान तभी सुरक्षा मांगता है, जब उसे खतरा हो। जब वह सरपंच चुने गए तब तो सरकार की जिम्मेदारी थी, सुरक्षा देने की। देश के लिए काम करने वालों का भी ध्यान नहीं रखा जाता। अगर आज पापा का बदला नहीं लिया गया तो क्या असर पड़ेगा देशपर? उन्होंने अपने नाम के आगे ‘भारती’ लगा दिया, इतना प्यार करते थे वह अपने देश से। वह कोई सैनिक नहीं थे लेकिन वह देश के लिए जीते थे।’

अजय पंडित की बेटी ने कहा- देश कब करेगा पापा की सेवा
उनकी बेटी ने आगे कहा, ‘मेरे पापा ने सिर्फ अपने गांव से नहीं बल्कि पूरे इंडिया से प्यार किया। जैसे उनके कर्म थे, वह बहुत आगे जाते। वह कभी अपने काम से पीछे नहीं हटते। वह देश की सेवा कर रहे थे, देश उनकी सेवा कब करेगा? मैं मानती हूं आर्मी वाले और पुलिस वाले भी यही करते हैं, मेरे पापा ने भी बहुत कुछ किया। उन्होंने बहुत प्लानिंग की थी कि देश के लिए बहुत कुछ करना है। उन्हें इसीलिए मारा गया कि वह एक कश्मीर पंडित थे।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours